गुणवत्ता से खिलवाड़ कर कराए जा रहे सड़क निर्माण का कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण, संवेदक को कार्य में सुधार लाने का दिया निदेश

0
230

गुणवत्ता से खिलवाड़ कर कराए जा रहे सड़क निर्माण का कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण, संवेदक को कार्य में सुधार लाने का दिया निदेश

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटखोरी-जिहू मोड सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण पथ प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने शुक्रवार को किया। पथ प्रमंडल के उक्त सड़क का मां अष्टभुजा कंशट्रक्शन कंपनी के संवेदक द्वारा गुणवत्ता से खिलवाड़ कर निर्माण करया जा रहा था। जिससे जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी एवं मुखिया सह दिशा सदस्य मंजित सिंह ने रोक लगाया था। उसके बाद कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण कर संवेदक को किए गए कार्य में सुधार करने के साथ गुणवत्तायुक्त प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का सख्त निदेश दिया। इसके अलावा प्लांट चार बजे शाम में बंद करने का निदेश संबंधित कर्मियों को दिया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगी। इस मौके पर सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता उपस्थित थे ।