शिविर में की गई पशुओं की निःशुल्क जांच व दी गई दवाई, बताया गया कि संतुलित आहार नही देना पशुओं में बांझपन का मुख्य कारण

0
129

शिविर में की गई पशुओं की निःशुल्क जांच व दी गई दवाई, बताया गया कि संतुलित आहार नही देना पशुओं में बांझपन का मुख्य कारण

संतोष कुमार निराला

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के पेक्सा गांव में शुक्रवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के तत्वाधान में पशुधन जागृति अभियान सह पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. बसंत कुमार, डॉ. मधुरेंद्र बच्चन, डॉ. दानिश उरांव, डॉ. उमेश कुमार तथा जिला पशु चिकित्सक जमालउद्दीन, इंद्रजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में डॉ. ने पशुपालकों को बताया कि पशुओं में बांझपन बीमारी मुख्य रूप से पशुओं को संतुलित आहार सही समय पर कृमि नाशक दवा व सही समय पर कृत्रिम गर्भाधान नहीं करवाने के कारण यह समस्या पशुओं में उत्पन्न होती है। साथ ही बताया कि खुरा चपका व लम्पि रोग पशुओं को हो जाता है तो तत्काल जिला पशु चिकित्सक को सूचना दें। ताकि पशुओं को इलाज सही समय पर निःशुल्क हो सके। हालांकि उक्त रोगों का टीका शीघ्र ही गांव में पशुओं को दिया जाएगा। शिविर में पशुओं की जांच कर निःशुल्क दवा दी गई। मौके पर पशुपालन विभाग के बुद्धदेव दांगी, पूर्व मुखिया सहित भारी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।

सात बकायेदारों का कटा गया विद्युत कनेक्शन

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के रामनगर सियारी गांव में शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी अभियान कनीय अभियंता तरुण कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस क्रम में सात बकायदाओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। साथ ही उन्हें बिजली बिल जल्द जमा करने की हिदायत देते हुए बैगर बिजली बिल जमा किये बिजली जलाते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई। छापेमारी दल में विद्युत सहायक कर्मी संतोष कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, छोटेलाल शर्मा सहित अन्य शामिल थे।

प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार को किए गए सम्मानित, दक्षिण कोरिया में भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल का कर चुके हैं नेतृत्व

गिद्धौर (चतरा)। युवा खेल कार्यक्रम विभाग द्वारा रांची में आयोजित सम्मान समारोह में हजारीबाग प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार को सम्मानित किया गया। प्रशांत को मंत्री हफीजुल हसन ने सम्मानित किया। ज्ञात हो कि प्रशांत मुल रूप से चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले हैं। प्रशांत कम उम्र में सफलता अर्जित कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। प्रशांत को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। बताते चलें प्रशांत को 2016 में ही राष्ट्रपति से राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुका है। इसके साथ 2017 में तत्कालिन वित्त मंत्री से विसाका सम्मान भी प्राप्त है। प्रशांत ने दक्षिण कोरिया में भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल का भी नेतृत्व किया है। वर्तमान मे प्रशांत झारखंड लोक सेवा आयोग से चयनित होकर हजारीबाग में प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। प्रशांत को सम्मानित किए जाने पर गांव में हर्ष का माहौल है। जबकि इस कामयाबी पर प्रशांत को ग्रामीणों ने बधाई दी है।

अज्ञात चोरों ने की जनवितरण दुकान से धोती-साड़ी सहित चावल की चोरी

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत स्थित मायाडीह गांव में संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान से बीते देर रात अज्ञात चोरों ने चावल व सोना सोबरन योजना की धोती-साड़ी की चोरी कर ली। चोरी की सूचना शुक्रवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने डीलर को दिया। बताया जाता है कि देर रात अज्ञात चोरों ने जन वितरण प्रणाली दुकान की कुंडी तोड़कर लगभग आठ क्विंटल चावल व दो दर्जन धोती साड़ी की चोरी कर ली। इस बाबत दुकान के संचालक मीना देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की सूचना देते हुए जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कृष ने किया विद्यालय का नाम रौशन

गिद्धौर (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी तथा क्विज प्रतियोगिता में गिद्धौर गंगा स्मारक उच्च विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन रहा। विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र कृष कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ प्रखंड का नाम रौशन किया है। इधर कृष को सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उनके परिजन भी काफी खुश हैं। कृष गिद्धौर के उपेंद्र कुमार सोनी का पुत्र हैं। छात्रा के इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बधाई देने के साथ आगे और भी बेहतर करने की शुभकामना दी है।