सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हफुआ में गणित मेला का आयोजन किया गया

0
74

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हफुआ में गणित मेला का आयोजन किया गया

चतरा। सदर प्रखंड के हफुवा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को गणित मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन  मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिन्हा, विभाग निरीक्षक हजारीबाग पवन कुमार दास, प्रधानाचार्य  टिबड़ेवाल उच्च विद्यालय चतरा विनोद कुमार यादव, आचार्य उपेंद्र नाथ, दीनानाथ सिंह सचिव, श्री विनोद कुमार अध्यक्ष, श्री अभय नारायण सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हफुआ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया विषय प्रवेश कराते हुए आचार्य ओमप्रकाश जी ने आज के दिन को महत्व पूर्ण बताते हुए कहा कि श्रीनिवासन रामानुजन जी ने गणित के क्षेत्र में काफी कुछ दिया  अंत में विभाग निरीक्षक जी ने आज के दिन को गणित के लिए विशेष सीखने का है गणित मेला के अवसर भैया बहन के द्वारा गणित पर आधारित प्रोजेक्ट एवं पकवान, मिष्ठान का स्टाल लगाया गया था।