संवाददाता श्रीकांत राणा
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत मेराल अंतर्गत यादव टोला में विगत चार माह से मुख्यमंत्री जल-नल योजना से बनाई गई पानी टंकी बेकार पड़ी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जल-नल योजना में अनियमितता बरतने का अरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में बना पानी टंकी बेकार पड़ा है। वहीं संवेदक पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया बेहतर क्वालिटी के न होने के कारण आज यह पानी टंकी बेकार पड़ा हुआ है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि पानी पीने, कपड़ा धोने, स्नान करने व अन्य घरेलू कार्य करने के लिए घर से दूर कुंआ से माथे पर बड़े बर्तन से पानी लाना पड़ता है। सुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने से कई के बीमार होने की संभावना है व कई लोग बीमार हो चुके हैं। फिर भी पेयजल आपूर्ति विभाग मौन धारण किए हुए है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि को फोन के माध्यम एवं मुखिया को इसकी सूचना देने के बावजूद आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने विभाग से पानी टंकी चालू करवाने की मांग की है।