Wednesday, October 23, 2024

आदिवासी युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज ने अपनी प्रतिभा के बदौलत पाई शौहरत, गुमला जिले का ग्रामीण क्षेत्रों का होनहार क्रिकेटर रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ में गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल क्रिकेट के लिए खरीदा…

आज बॉलीवुड के अभिनेता से ज्यादा लोगों का रूझान क्रिकेट अभिनेता की ओर, परिवारों एवं लोगों में खुशी की लहर, आदिवासी बहुल खेल नगरी जिला गुमला अब फुटबॉल एथलेटिक्स के साथ ही क्रिकेट खेल के इतिहास स्वर्णाक्षरों में क्रिकेटर राबिन मिंज के साथ जूड गया

झारखण्ड/गुमला: गुमला जिले का नाम अब फुटबॉल एथलेटिक्स के साथ ही क्रिकेटर खिलाड़ी रॉबिन मिंज का आईपीएल में 3.60 करोड़ के बोली लगने के साथ ही एक नया इतिहास खेल नगरी गुमला- में जुड़ गया है यहां बताते चलें कि गुमला परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उबड़-खाबड़ मैदान में छोटे-छोटे क्रिकेट टीम के साथ अपना जलवा दिखा गुमला-जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पांदनटोली का युवा क्रिकेटर राबिन मिंज ने देश भर में गुमला-जिला का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिखाया है इससे सिर्फ गुमला-जिले में ही नहीं बल्कि झारखण्ड राज्य में क्रिकेट को लेकर जो जुनून चढ़ा हुआ रहता है उसमें काफी उत्साह और उमंग जोश इस खबर से हो रही है कि एक गांव जो सुदूरवर्ती इलाकों में आता है और वहां के युवा रॉबिन मिंज जो काफी गरीब और खासकर मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बावजूद खर्चीला खेल क्रिकेट को लेकर आज अपनी मेहनत और हौसला से आईपीएल में गुजरात टाइटन्स टीम के लिए 3.60 लाख रुपए में खरीदा गया है यह खबर से उसके परिवारवालों को जितना खुशियों से भर दिया है वहीं उससे अधिक क्रिकेट को लेकर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम अब तेलंगा खड़िया स्टेडियम में अभ्यास करने वाले एकेडमी एवं डेली क्रिकेट टीम बनाकर मैच खेलने वाले युवाओं को लेकर चले तो उनके बल्ले और गेंद में तेजी आने लगेगी। यहां बताते चलें कि एक जमाने में लोग बॉलीवुड अभिनेता को लेकर लोगों में जुनून चढ़ा हुआ रहता था आज 90 प्रतिशत लोग क्रिकेटर को एक अभिनेता के रूप में जानते हैं और यह भी कि अभिनेता से ज्यादा क्रिकेटरों पर बोलियां लगाई जा रही है यह अच्छा संदेश है कि युवाओं को सिनेमाघरों से दूर अब खेलकूद प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम की ओर रुख कर रहे हैं नाम और शोहरत के साथ ही इससे हमारे देश की आने वाले पीढ़ी अपनी उर्जा और शक्ति के साथ स्वस्थ होने को भी प्रदर्शित करेगा। यहां बताते चलें कि गुमला जिले के रॉबिन मिंज के पिता रांची एयरपोर्ट में सुरक्षा गार्ड पर तैनात हैं और उन्होंने अपने पुत्र को आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज को परंपरागत गत खेलकूद प्रतियोगिता हॉकी, फुटबॉल और एथलेटिक्स की जगह उसकी रूचि को लेकर क्रिकेटर खिलाड़ी बनने में हौसला बढ़ाया वहीं गुमला-जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उसके जुनून और क्रिकेट मैच मैच उसके शॉटस जो बल्लेबाजी से हुए उसको लेकर आगे बढ़ने में मदद करता रहा है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page