न्यूज स्केल संवाददाता श्रीकांत राणा
पत्थलगडा(चतरा): पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत सुद्रवर्ती क्षेत्र के मेराल पंचायत अंतर्गत जोरी नदी में कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से जेसीबी से पेड़ को क्षतिग्रस्त पहुंचते हुए मिट्टी कटाई कर नदी में बांध बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि बिचौलियों का अपना निजी स्वार्थ के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं उपस्थित बिचौलियों ने कहा की यह जमीन रैयती है। हालंकि बांध बनाए जाने को लेकर बिचौलियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। इस मामले को लेकर जंगल सिपाही विजय कुमार ने कहा की इसकी सूचना वन समिति को दे दिया गया। लोगों ने बताया कि जमीन रैयती है। हालंकि बांध को लेकर उन्होंने कहा की यह जांच का विषय है। वहीं बीडीओ सह सीओ मोनी कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना मुझे पूर्व में नहीं मिली है, इस संबंध में जांचों उपरांत दोषी लोगों पर करवाई की जा जायेगी।