तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करेंगे सहायक अध्यापकः सुकर ठाकुर

0
143

जिला शिक्षा अधीक्षक पत्र वापस नहीं लेते हैं तो 26 को कार्यालय का घेराव करेंगे

बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के बहुतायत सहायक अध्यापक पिछले 19 दिसंबर को राज्य स्तरीय आंदोलन को लेकर काफी संख्या में रांची गए थे और कुछ शिक्षक आकस्मिक अवकाश में थे।इसके विरोध में जिला शिक्षक अधीक्षक ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जानकारी मांगा है कि कौन-कौन से सहायक अध्यापक विद्यालय में अनुपस्थित थे। उन पर कार्रवाई करने की बात कही है।इसके विरोध में प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर ने कहा जिला समिति (सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा) के आदेशानुसार बरकट्ठा प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्र के विरोध में 21 से 23 दिसम्बर तक काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करेंगे। यदि जिला शिक्षा अधीक्षक अपने पत्र को वापस नहीं लेते हैं तो 26 दिसम्बर से जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष आंदोलन करेंगे। वही प्रखंड मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा आंदोलन करना हम लोगों का संवैधानिक अधिकार है और हम लोग आकस्मिक अवकाश लेकर के रांची धरना में गए थे। इस पर यदि जिला शिक्षाअधीक्षक संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करती है तो हम लोग भी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला शिक्षा अधीक्षक की होगी।