बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकप्पी में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी श्री कांत लाल मांझी, उप प्रमुख सुरजी देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुश अंसारी, मुखिया ललिता देवी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिंटू रजक, कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय उप मुखिया छत्रधारी ठाकुर ,पंसस विकास पांडेय, विनीता कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के लिए 464 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र 4, आय प्रमाण पत्र 4, लगान रसीद 2, आयुष्मान कार्ड 9, मनरेगा 128, सर्वजन पेंशन योजना 84, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 65, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 6, जाति प्रमाण पत्र वितरण 5, राशन कार्ड में संसोधन के 12, गुरू जी क्रेडिट कार्ड के 14 आवेदन प्राप्त हुए। जबकी साइकिल के लिए डीबीटी 164 लोग का किया गया। मौके पर एसएचजी क्लस्टर सदस्यो के बीच आईडी कार्ड 468 का वितरण, जरूरत मंद 168 लोगों को कंबल तथा 201 कार्डधारकों के बीच धोती, साडी, लुंगी का वितरण किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1437 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1156 का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया जबकी 645 प्रोग्रेस में है।मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार, प्रधानाध्यापक छत्रु प्रसाद, समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।