सूर्यकुंड मेला का डाक पांच पांडव कमेटी ने 23 लाख 14 हजार बोली लगाकर अपने नाम की

0
130

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। धार्मिक पर्यटन स्थल बरकट्ठ सूर्यकुंड में 14 जानवरी से 15 दिवसीय लगने वाले उत्तरी छोटानागपुर के विख्यात सूर्यकुंड मेले की नीलामी हुई। नीलामी अंचलाधिकारी श्रीकांत लाल मांझी की देखरेख में की गई। वहीं डाक में भाग लेने वालों में चंद्रकांत पांडेय, श्याम पांडेय, विजय कुमार नायक, सुरेश कुमार पांडेय, शिशिर पांडेय शामिल थे। मेले की सरकारी डाक 23 लाख 13 हजार 2 सौ 25 रुपए से शुरू की गई। जिसके बाद चंद्रकांत पांडेय ने 23 लाख 13 हजार 2 सौ 25 रुपए, श्याम पांडेय ने 23 लाख 13 हजार 4 सौ 25 रुपए, सुरेश पांडेय ने 23 लाख 13 हजार 5 सौ 25 रुपए व शिशिर पांडेय ने 23 लाख 13 हजार 7 सौ 25 रुपए ने बोली लगाई। जिसके बाद श्याम पांडेय ने सबसे अधिक बोली 23 लाख 14 हजार लगा कर डाक पांच पांडव कमेटी के नाम कर लिया। विदित हो कि श्याम पांडेय पांच पांडव कमेटी से है। बताते चलें कि मकर संक्रांति के मौके पर प्रत्येक वर्ष 14 से 30 जनवरी तक सूर्यकुंड मेला का आयोजन किया जाता है।