बिजली बिल जमा करने को लेकर शिविर का 20 से आयोजन…

0
118

पंचायत वार अलग-अलग तिथियों में बिजली बिल जमा कर सकेंगे उपभोक्ताः कनीय विद्युत अभियंता

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में बकाया बिजली बिल जमा करने को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने दी उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दुर दराज से लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए ऑफिस आना पड़ता है। इसलिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि गैयपहाड़ी पंचायत भवन में 20 दिसंबर झुरझुरी और बेडोकला पंचायत भवन में 23 दिसंबर चलकुशा प्रखंड के जमसोती चौक और मनैया पंचायत भवन में 24 दिसंबर बरकट्ठा प्रखंड के कपका पंचायत भवन और तुर्कबाद पैक्स में 25 दिसंबर चलकुशा प्रखंड के रागडीह मस्जिद के पास पलमा हनुमान मंदिर के पास और बरकट्ठा प्रखंड के गंगपाचो विद्यालय के पास 26 दिसंबर चलकुशा प्रखंड के सुदन पंचायत भवन और बरकट्ठा प्रखंड के तूईयो पंचायत भवन में 27 दिसंबर शिलाडीह पंचायत भवन और चलकुशा प्रखंड के चौबे दुर्गा मंदिर के पास 28 दिसंबर बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी पंचायत भवन और चलकुशा प्रखंड के खरगु पंचायत भवन में 29 दिसंबर बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर चौक और चलकुशा प्रखंड के चलकुशा पावर हाउस और सलैयडीह विद्यालय के पास 30 दिसंबर चलकुशा प्रखंड के अलगडीहा पंचायत भवन में 31 दिसंबर को शिविर लगाया जाएगा। कनेक्शनधारी उक्त स्थल पर पहुंच कर अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।