एसवीएम हाई स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, उठाया पिकनिक का लुत्फ…

0
132

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत बेडोकला के बरसोती टांड़ स्थित एसवीएम हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों को बोधगया स्थित मंदिर का भ्रमण कराया गया साथ ही बच्चों ने पिकनिक का आंनद लिया। विद्यालय निदेशक महेंद्र कुमार यादव उप निदेशक विनोद कुमार यादव प्रिंसिपल रमेश राणा ने मंदिर की विशेषता पर रौशनी डालते हुए बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं निदेशक महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण से मानसिक विकास होता है। साथ ही एक नई उर्जा का संचार होता है। शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक सुरेश हजाम, जितेन्द्र यादव, वचन सिंह, प्रियंका कुमारी,टुका कुमारी,पुनम कुमारी, रंजीत यादव, लक्ष्मी कुमारी,आदिति कुमारी, मेहताब अंसारी, आशीष राणा समेत आदि लोग शामिल थे।