
अबुआ आवास के आवेदनों का युद्ध स्तर पर किया जा रहा सत्यापन, आठ टीमें कर रही सत्यापन
संवाददाता संतोष कुमार निराला की रिपोर्ट…
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में अबुआ आवास के आवेदनों का युद्ध स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो ने अबुआ आवास आवेदनो के सत्यापन को लेकर आठ टीम गठित किया है। गठित टीम द्वारा घर-घर जाकर अबुआ आवास आवेदनों के सत्यापन के साथ सभी तरह की जानकारियां जुटा रही है। टीम में संबंधित पंचायत के मुखिया, संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के प्रखंड कोऑर्डिनेटर, स्वयंसेवक आदि को रखा गया है। गठित टीम आवेदकों के घर जाकर उनकी पूरी जानकारी के साथ फोटोग्राफ भी अबुआ आवास के साइट पर अपलोड कर रही है। बीडीओ गठित टीम को युद्ध स्तर पर आवेदक का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। ताकि समय पर जिले को रिपोर्ट भेजी जा सके।