बीसीए जूनियर ने पिपरवार को हराया…

0
119

बीसीए जूनियर ने पिपरवार को हराया

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय लीग मैच का 17वां मैच सोमवार को बीसीए जूनियर बनाम पिपरवार के बीच मैच खेला गय। जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिपरवार की टीम ने 161 रन बनाया। पिपरवार की ओर से उज्जवल कुमार 61 व अभिनव कुमार ने 44 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीए जूनियर टीम ने 165 रन बनाकर कर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बीसीए जूनियर की तरफ से आयुष ने 41 व चंदन ने 39 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।