अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री बने दीपक

0
140

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री बने दीपक

संवाददाता संतोष कुमार निराला की रिपोर्ट…

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सोमवार को हुई। बैठक का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकरणी सदस्य राजेश दांगी, जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने कहा की युवाओं को तन-मन और धन से सशक्त बनने की जरुरत है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था की युवाओं में आत्मविश्वास-विवेक और संयम के साथ विनम्र होना चाहिए। जबकि युवाओं को नशा, नकारात्मकता और निष्क्रियता से बचने की आवश्यकता है। बैठक के बाद नगर कार्यकारणी की गठन करते हुए दीपक कुमार को नगर मंत्री, राजन शुभम को नगर सह मंत्री, सुमित कुमार को नगर मीडिया प्रभारी, सुमित कुमार दांगी को नगर खेल प्रभारी, आदर्श कुमार को कला मंच प्रमुख, सौरभ कुमार को नगर एसएमएस प्रमुख, ललन कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, रोहित कुमार, विवेक कुमार, शुभम कुमार, बबलू कुमार, अभिषेक कुमार को सदस्य बनाया गया। मौके पर शैलेश कुमार साव, गोविंद कुमार, सूर्यवंशी, उज्जवल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।