उपायुक्त मयूरहंड में आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
मयूरहंड(चतरा)। उपायुक्त अब्बू इमरान सोमवार को मयूरहंड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर मौजूद कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित करें की जरूरतमंदों को ससमय योजनाओं का लाभ मिले। उपायुक्त ने राशन कार्डधारियों के बीच एक दर्जन धोती-साड़ी, स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व जुत्ता का वितरण किया। अबुआ आवास योजना से संबंधित प्राप्त सभी फार्मों को ऑनलाइन करने का निर्देश कंप्यूटर ऑपरेशन को दिया। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये इंश्योरेंस क्लेम का चेक एसएचजी ग्रुप की महिला सरस्वती देवी को प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की आपके द्वार कार्यक्रम हेमंत सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना होने के साथ जरूरतमंदों से सीधे जुड़ने का सकारात्मक प्रयास है। इसका सुखद परिणाम भी प्राप्त हो रहा है और विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख मिक्की देवी, बीडीओ साकेत कुमार सिंहा, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, मुखिया मृदुला देवी, पंसस माया देवी, कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार, पंचायत सचिव सतीश मिश्रा, आशा लकड़ा, उदित कुमार, मुकेश राणा, बीटीएम राजेश कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय साव, टुकनारायन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।