सरकार आपके द्वार में सर्वाधिक अबुआ आवास के आए आवेदन

0
116

सरकार आपके द्वार में सर्वाधिक अबुआ आवास के आए आवेदन

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत भवन परिसर में सोमवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में सर्वाधिक अबुआ आवास के आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ विपिन कुमार भारती, मुखिया भरत यादव, पंचायत समिति सदस्य, बीपीओ अजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर गांव से ज्यादा दूरी होने का कारण गग्रामीण सवारी वाहन करके पहुंचे। कार्यक्रम में सभी अलग-अलग विभाग के कर्मियों ने स्टॉल लगाकर लोगों की समस्या को सुना। मुखिया व बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाया और बताया कि सभी विभाग का फॉर्म फ्री में मिल रहा है। इसे भरकर आप दें आपका काम हो जाएगा। इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र, धोती साड़ी व कंबल वितरण किया। वहीं जेएसएलपीएस के सखी मंडल के बीच 16 लाख रुपये का ऋण व सहायता राशि का वितरण किया गया। वही शिविर में सर्वाधिक आवेदन अबुवा आवास के आए। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह भोक्ता, जय राम भारती, जेई रवि कुमार, विकास कुमार, रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, जन सेवक राजू रंजन, जेएसएलपीएस कर्मी आदि उपस्थित थे।