न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली-चंद्रगुप्त महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में 66 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके पूर्व जीएम अमरेश सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि खनन सुरक्षा निदेशक आफताब अहमद को श्रीफल व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं निदेशक श्री अहमद ने मंच पर सुरक्षा शपथ दिलाये। पश्चात कोयले के उत्पादन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महालक्ष्मी कंपनी के प्रबंधन को पुरस्कृत किया गया। दूसरी ओर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा गाये स्वागत गान से प्रसन्न होकर डीजीएमएस निदेशक ने दस हजार तथा महालक्ष्मी कंपनी द्वारा पांच हजार रुपए बतौर पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर टीम के संयोजक अरविंद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, बुधिराम सिंह, मनक्ष राव कोहले, आलोक भारती, अखिलेश कुमार, शाकिर अंसारी, सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे।