मारंगलोइया में पोस्ता के खेती को वन कर्मियों ने किया नष्ट, भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर वाहन मालिकों ने की बैठक

0
351

मारंगलोइया में पोस्ता के खेती को वन कर्मियों ने किया नष्ट

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र के मारंगलोइया में प्रतिबंधित अफीम के लगे फसल को वन कर्मियों ने अभियान चलाकर नष्ट कर दिया। इस बाबत वनकर्मी मुरारी प्रजापति ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई उक्त कार्रवाई में लगभग चार कठ्ठा में लगे अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान जंगल से कत्था बनाने में उपयोग किये जा रहे सामग्रियों व बर्तनों को भी जब्त किया गया है। बताया गया कि अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गये, जिनको चिन्हित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि उक्त गांव में पिछले कुछ सालों से विभागीय कार्रवाई में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। बावजूद खेती करने वालों का अबतक चिन्हित व कार्रवाई नहीं होने से वे बचते रहे हैं। इससे पोस्ते की अवैध खेती पर विराम नहीं लगाया जा सका है। अभियान में एसआइ हेमन्त ठाकुर, वनकर्मी सुनील उरांव, जयराम उरांव, राजेश गंझू समेत अन्य शामिल थे।
नोट फोटो। पोस्ता खेती नष्ट करते वन कर्मी

भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर वाहन मालिकों ने की बैठक

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार को विस्थापित-प्रभावित हाइवा ऑनर एसोसिएशन की बैठक टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुंदरुधाम परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता कामाख्या नारायण सिंह व संचालन महावीर साव ने किया। सभी को बताया गया कि आम्रपाली कोल परियोजना में एकेए लॉजिस्टिक्स राजधर रेलवे साइडिंग तक कोल ट्रांसपोर्टिंग का नया काम लेकर आई है, जिसका भाड़ा तय होने से पूर्व ढुलाई नहीं करने पर सहमति बनी। वहीं लॉजिस्टिक्स कंपनी द्वारा हीं एनटीपीसी तक कराये जा रहे कोल ट्रांसपोर्टिंग में वाहन मालिकों को प्रति टन भाड़ा दो सौ रुपए निर्धारित कर ढुलाई की तिथि से 15 दिनों के अंदर भुगतान करने की मांग की गई है। जबकि ट्रांसपोर्टरों द्वारा बाहरी गाड़ियों को प्रश्रय देने पर बहिष्कार करने का सामुहिक निर्णय लिया गया है। जानकारी देते हुवे सुरेश कुमार ने बताया कि चट्टी बारियातू से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में निर्धारित भाड़ा वृद्धि भुगतान हेतु प्रणव नमन के प्रबंधन को 5 जनवरी तक का एक अल्टीमेटम दिया गया है। मौके पर विजय साहु, ईश्वरी साहु, संजीव सिंह, महेन्द्र साव, अरविंद सिंह, श्रीनाथ ठाकुर, बासुदेव कुमार, मनोज राम, पंकज सिंह समेत अन्य मौजूद थे।