संवेदक संघ के बैठ में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा, पुनः अध्यक्ष बने आशीष, संड़क हादसे में युवक गंभीर, रेफर

0
139

संवेदक संघ के बैठ में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा, संघ का हुआ पुनर्गठन, पुनः अध्यक्ष बने आशीष

न्यूज स्केल संवाददाता संतोष कुमार निराला
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत जवाहर फुटबॉल मैदान में रविवार को प्रखंड स्तरीय संवेदक संघ की बैठक हुई। जिसमें प्रमुख अनिता यादव, समाजसेवी बालेश्वर प्रसाद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे और बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार व संचालन मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में उपस्थित संवेदको ने बारी-बारी से अपने विचार रखें। साथ ही इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संगठित रहने का निर्णय लिया गया और प्रखंड संवेदक संघ का पुनर्गठन करते हुए बेहतर संचालन को देखते आशीष कुमार को पुनः संघ का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रखंड में विभिन्न विभाग से निकलने वाले कार्य में दूसरे प्रखंड के संवेदक भाग नहीं लेंगे। यदि लेते है तो इसका विरोध होगा। बैठक में परमेश्वर साव, सत्येंद्र कुमार दांगी, कपिल कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार, बबलू कुमार साव, विकास कुमार, ब्रजेश कुमार सिन्हा, प्राणेश कुमार गुप्ता, ईश्वर दयाल सिंह, बसंत सिंह, विदेश्वरी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

संड़क हादसे में युवक गंभीर, रेफर

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिमरतरी गांव निवासी ब्रह्मदेव भुइंया का पुत्र डब्लू भुइंया है। रााहगीरों से सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को उठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। बताया गया युवक गिद्धौर से वापस सिमरतर अपने घर जा रहा था कि जपुआ के समीप एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके से कार फरार हो गया।