16वें लीग मैच में प्रतापपुर ने डहूरी को चार विकेट से किया पराजित

0
117

न्यूज स्केल संवाददाता संतोष कुमार निराला
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय लीग मैच में रविवार को 16वां मैच डहुरी बनाम प्रतापपुर के बीच खेला गय। जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डहुरी की टीम ने 30 ओवर में चार विकेट खो कर 240 रन बनाया। डहुरी की ओर से शिवा जी ने 59, प्रवीण कुमार 52 व नैतिक ने 42 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी प्रतापपुर की टीम ने 26 ओवर में छह विकेट खो कर 241 रन बनाकर कर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ओसामा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। ओसामा ने 75 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।