झारखण्ड/गुमला: मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला द्वारा निरोगी काया को ध्यान में रखते हुए डी क्लब निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार 17 दिसंबर को सुबह 6.30 से 8 बजे तक हिंदुस्तान एजेंसी, मेन रोड में आयोजन किया गया था इस शिविर में मधुमेह ,ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच गई। करीब 50 लोगो ने इस शिविर का लाभ लिया। यह शिविर मरियम लैब के रिजवान अख्तर के सहयोग से किया गया। इस शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के पवन गारोडिया, सुमित गरोड़िया, नटवर लाल अग्रवाल एवं पंकज साबू का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, सेक्रेटरी कांता साबू,सहित शकुंतला मंत्री,शैलजा साबू,प्रियंका अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,अंबिका अग्रवाल, बीना अग्रवाल उपस्थित थी। यहां बताते चलें कि समाजिक संगठन द्वारा लोगों को निःशुल्क जांच शिविर लगाने के साथ ही अन्य समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कर योगदान दे रहे मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा।