न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग): बरकट्ठा के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के तीन एनसीसी कैडेट्स करण कुमार, हिमाशु टुडू तथा प्रिंस कुमार का चयन 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले परेड कार्यक्रम के लिए हुआ है। ये तीनों गणतंत्र दिवस में प्रधानमंत्री के समक्ष अपना प्रदर्शन करेंगे। इनके चयन में २२ बटालियन के सी ओ कर्नल हरमीत सिंह तथा एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट एंटोनी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। विद्यालय के निर्देशक आई पी भारती ने बताया कि पूरे बिहार और झारखंड में जूनियर डिविजन में एनसीसी के चार कैडेट्स का चयन हुआ जिसमे तीन डिवाइन स्कूल के विद्यार्थी है।वहीं निर्देशक के द्वारा इन कैडेट्स के अभिभावक को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही कैडेट्स को पुरस्कृत कर उन्हे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस उपलब्धि को हासिल कराने में एएनओ प्रीति प्रभा को प्रधानाध्यापिका के द्वारा साधुवाद दिया गया साथ ही उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पार एनसीसी कैडेट्स के अभिभावक गण, एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित थे।