न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के लावालौंग पंचायत स्थित बान्दू गांव में विगत तीन माह से व्याप्त बिजली की समस्या रविवार को नया ट्रांसफर्मर आने के बाद समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बान्दू गांव में लगा ट्रांसफर्मर विगत तीन माह से खराब पड़ा था। जिसके कारण गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। उक्त विषय की सूचना सिमरिया विधायक के जिला प्रतिनिधि सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार सिंह को मिली। इसके बाद गांव में पहुंचकर स्थिति का श्री सिंह ने जायजा लिया और गांव में नया ट्रांसफर्मर लगाने का लगातार प्रयास किया। उनके प्रयास को देखते हुए सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने गांव के लिए नए ट्रांसफर्मर की व्यवस्था करवा दी। ट्रांसफर्मर लगने से खाशकर गांव के विद्यार्थियों को काफी सहुलियत हुई। ग्रामीणों ने विधायक प्रधिनिधि के साथ सिमरिया विधायक एवं सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।