बसरिया में श्री श्री 1008 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान रूद्र महायज्ञ को लेकर ग्रामीणो ने की बैठक

0
178

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग): बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के कपका पंचायत स्थित बसरिया गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हेतु महायज्ञ कराने को लेकर रविवार को स्थानीय पंसस प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में गांव के ग्रामीणों के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महायज्ञ का सफलतापूर्वक संचालन व संपन्न कराने को लेकर गांव के यूवा, वृद्ध व महिला वर्ग के सैकड़ों बुद्धिजीवी व गणमान्य लोगों ने अपना अपना विचार दिया। जिसमें सर्वसम्मति से सभी ग्रामीण एकजुटता का परिचय देते हुए इस महायज्ञ में तन ,मन, धन व पुरी आस्था के साथ यज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न कराने का निर्णय लिया।यज्ञ को लेकर प्रत्येक रविवार को बैठक करने का निर्णय लिया गया, साथ ही महायज्ञ से संबंधित सभी कार्यों को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर आगामी बैठक में महायज्ञ हेतु तिथि निर्धारण एवं समिति गठित किया जाएगा। मौके पर समाज सेवी अर्जुन प्रसाद, टुकलाल महतो, शिक्षक इंद्रदेव, प्रसाद अर्जुन राणा, चंद्रिका सिंह, छोटी रविदास,अशोक प्रसाद ,कुलदीप कुमार ,प्रदीप मंडल, छोटी प्रसाद, मेनवा देवी, हीरालाल महतो ,छोटी पांडेय, अशोक पांडेय, रामेश्वर महतो सत्यनारायण प्रसाद चौधरी, शंकर मंडल, दौलत प्रसाद, अजय कुमार, बैजनाथ मंडल सुनील प्रसाद, टुनटुन ठाकुर, शंकर ठाकुर, बासुदेव महतो, अरुण पांडेय, अनिल मंडल कोकिल प्रसाद, कारू प्रसाद रामजी रविदास, कैलाश रविदास, बासुदेव मंडल ,सिकंदर प्रसाद, किशोर प्रसाद, कृष्ण मंडल पवन पांडेय, विनोद मंडल, लक्ष्मण कुमार प्रवीण कुमार मंडल देवराज कुमार, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।