खबर का दिखा असर, वन विभाग के अधिकारी हुए सक्रिय दोषियों पर हुई कार्रवाई

0
136

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग): प्रकृति की बिगड़ती संतुलन और दिनों दिन बढ़ रही विश्व उष्णन को लेकर एक तरफ जहां पूरी दुनिया चिंतित हैं तो वहीं प्रखंड क्षेत्र के वन विभाग की उदासीन रवैया को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर लगाई। जिसके बाद अधिकारियों की नींद खुली। वन विभाग की टीम ने स्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए दोषी व्यक्ति टुनटुन मंडल पिता गीरो महतो, ग्राम बसरिया निवासी पर 4096/2023 के तहत मामला दर्ज किया। गश्ती दल में उप वन परिसर पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, प्रभारी वनपाल शंकर मांझी, वाचर आदि लोग थे। साथ ही उप वन परिसर पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जांचोपरांत जिनका नाम सामने आएगा उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला ?
बसरिया जंगल पास स्थित जंगलों की हो रही है अंधाधुंध कटाई का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले पर वन सुरक्षा समिति बसरिया के अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद के अनुसार
प्रत्यक्ष रूप से पेड़ काटते हुए पकड़ा था और साक्ष्य के रूप में उक्त दोनों व्यक्तियों का तस्वीर भी मोबाइल में कैद कर लिया था।