चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के असुर, विरहोर, बिरजिया समुदाय के लोगों की जन समस्या से रूबरू हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैतु उरॉव

0
135

झारखण्ड/गुमला: गुमला जिला कांग्रेस द्वारा संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु दिनांक 17 दिसंबर 2023 को जिला अध्यक्ष चैतु उरॉव क्षेत्र भ्रमण के दौरान चैनपुर प्रखंड के बंमदा पंचायत एवं बारडीह पंचायत के कुटवा, पिपि, बमदा, सरगांव, सिविल, बारडीह, उरू, के ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए जैसे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, पेयजल, रोड जैसे मुलभुत समस्याओं से बामंदा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया। सभी समस्याओं से अवगत होकर चैतु उरांव ने कहा कि समय-समय पर ग्रामीणों को एक साथ बैठकर अपने एवं गांव के विकास हेतु चर्चा परिचर्चा करना चाहिए ग्राम सभा के माध्यम से अपने ग्राम के विकास हेतु कार्य योजना तैयार कर संबंधित विभाग को एवं पदाधिकारी को समर्पित किया जाना चाहिए, जिससे कि गांव का सर्वांगीण विकास हो पाए साथ ही साथ समय-समय पर अपने गांव क्षेत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एवं पदाधिकारी को भी गांव में बुलाना चाहिए जिससे कि वह क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हो पाए और ग्रामीणों की समस्या को निराकरण हेतु आवश्यक पहल कर सके ।आप अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें जिससे कि वह शिक्षित हो और जब शिक्षित होंगे तो वह अपने अधिकार के प्रति जागरूक होंगे जिससे कि उन्हें कोई ठग ना सके और वह अपना अधिकारों के प्रति सजग हो पाए, क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं इस गांव में विशेष कर सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था किए जाने पर यहां के लोगों को कृषि कार्य से जुड़कर अपने जीविका को अच्छी तरह से हो सके।मै भी संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में अवगत कराऊंगा और आपके गांव में सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। आप सभी कृषि कार्य से जुड़कर आर्थिक रूप से संपन्न हो इसके लिए आप सभी को विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा है कि मैं अपनी जिम्मेवारी का निर्माण करते हुए आपकी एवं गांव के सर्वांगीण विकास के लिए संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराउंगा।मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष गुमला गुलाम सरवर, प्रखंड उपाध्यक्ष बंधन उरॉव,बरदान एक्का, जिला सचिव तरुण गोप, प्रखंड महासचिव पतरस होरो, विकास असुर,बिरसु असुर लालू कुल्लू,बिमला असुर, सुरेश बिरहोर, सविता देवी, जानकी देवी, लक्ष्मी देवी,एरमिना लकड़ा, फुलमनी वेक, आशा लुगुन, मिजिंया कुजुर, हिरामणी वेक, पुनी देवी, मंजुला कुजुर, मिलेड लकड़ा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।