झारखण्ड/गुमला: रविवार को गुमला मंडल कारा में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष संजय कुमार चंधरियावी, जिला विधिक सेवा प्राधिकर के मार्गदर्शन में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डालसा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में डीसी अवस्थी उपस्थित थे। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि पैसे के अभाव से कोई भी बंदी अधिवक्ता के लाभ से वंचित न हो चुकि आज डालसा लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं के माध्यम से उचित कानूनी सहायता निशुल्क बंदियों को पहुंचा रही हैं तथा निशुल्क में डालसा के माध्यम से अधिवक्ता प्राप्त कर बंदी जमानत आवेदन अथवा अपील सेशन न्यायालय या माननीय उच्च न्यायालय में भी दायर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए वो समय का सदुपयोग करें तथा अपने आप को शिक्षित करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में डालसा सचिव पार्थ सारथी घोष, जेल अधीक्षक, लीगल एड डिफेंस अधिवक्तागण, डालसा कर्मचारी एवं जेल के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।