साइबर आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

0
126

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग): बरकट्ठा थाना पुलिस ने एक साइबर आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है। इस बाबत थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवां पुल के पास अखिलेश कुमार पिता मनोज प्रसाद ग्राम बरवां थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग निवासी के द्वारा आपने मोबाइल से साइबर का काम कर रहा है और व्हाट्सएप के जरिए स्कॉट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क करके मोबाइल पर स्कोका और सिंपल एस्कॉर्ट्स सर्विस वेबसाइट के जरिए लड़कियों महिलाओं का आपति जनक तस्वीर भेजकर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। इसके आधार पर छापामारी कर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 229/23 के तहत अंकित कर प्राथमिक अभियुकत अखिलेश कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास वीवो मोबाइल बरामद किया है। विदित हो कि साइबर क्राइम को अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। जिससे साइबर आरोपीयों में हंडकप मचा हूवा हैं। वही कई साइबर आरोपी स्थान को बदल कर घटना को अंजाम दे रहे हैं।