न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग): प्रकृति की बिगड़ती संतुलन जहॉ दिनों दिन बढ़ रही है वहीं ग्लोबल वार्मिंग को लेकर एक तरफ पूरी दुनिया चिंतित हैं। इस निमित्त प्रखंड क्षेत्र के वन विभाग की उदासीन रवैया व कोई मुकम्मल व्यवस्था न होने के कारण लोग बेखौफ होकर जंगलों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। वहीं बुधवार को बसरिया जंगल व सूर्यकुंड के दक्षिण दिशा तेतरिया नदी के पास स्थित जंगलों की हो रही है अंधाधुंध कटाई का मामला प्रकाश में आया है। वन सुरक्षा समिति बसरिया के अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 7 से 8 बजे वन सुरक्षा को लेकर भ्रमण के दौरान मैंने दो व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से पेड़ काटते हुए पकड़ा है। जिसमें टुनटुन महतो पिता जीरो महतो तथा बिंदवा देवी पति मित्तलाल महतो जो दोनों ग्राम बसरिया निवासी हैं। उन्होंने बताया कि साक्ष्य के रूप में उक्त दोनों व्यक्तियों का तस्वीर भी मोबाइल में कैद कर लिया है। आगे उन्होंने बताया कि वनों की हो रही लगातार कटाई को लेकर मैंने कई बार वन विभाग को इस संबंध में सूचना दिया बावजूद वन विभाग के ओर से अभी तक न ही कोई ठोस कदम उठाया गया न कोई कार्रवाई किया गया, परिणाम स्वरूप लोगों का मनोबल बढ़ती जा रही है और लोग बेखौफ होकर दिनदहाड़े जंगलों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। वहीं तेतरिया नदी के पास स्थित जंगल को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि एक माह पहले यह जंगल देखने में जंगल प्रतीत होता था लेकिन वनों की बेधड़क हो रही कटाई के कारण एक माह बाद यह जंगल बंजर हो गया।