बाई पास स्थित बाबा छात्रावास के निकट अटल मुहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ

0
146

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शहर के बाईपास स्थित बाबा छात्रावास के निकट वार्ड नंबर 9 में शनिवार को अटल मुहल्ला क्लिनिक का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जगदीस प्रसाद ने विधिवत फीता काट कर किया। मौके पर डॉ. कुमार उत्तम, डॉ. आदर्श कुमार, क्षेत्र के समाजसेवी पंकज दुबे, डीपीसी, डीपीएम, बीटीटी, कृष्ण कुमार दुबे मुखिया देवरिया, स्वास्थ्य सामाजिक कार्यकर्ता राजवीर, एएनएम व दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रसाद ने क्लिनिक के संबंध में कहा कि इस क्षेत्र की आबादी अधिक होने एवं चिकित्सीय सुविधा नगण्य होने के कारण यहां अटल मुहला क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द प्रक्रिया पूरी करके क्लिनिक को शुरू किया जाएगा। इस क्लिनिक में एमबीबीएस समेत दो डॉक्टर, दो पारामेडिकल, एएनएम, एक सुगर पैथलॉजिस्ट रहेगें।