गिद्धौर आदर्श ने इलेवन वारियर चतरा को 78 रन से हराया…

0
140

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय लीग मैच में शनिवार को आठवां मैच गिद्धौर आदर्श बनाम इलेवन वारियर चतरा क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गय। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिद्धौर आदर्श की टीम ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा किया। गिद्धौर की ओर से उज्जवल राज ने 76 रन, हैप्पी यादव ने 55 व बिंदु कुमार ने 36 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इलेवन वारियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो. नजीर व ओम कुमार ने तीन-तीन विकेट लिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी इलेवन वारियर टीम ने 24.3 ओवर में सभी विकेट खो कर मात्र 162 रन ही बना पाया। इस प्रकार गिद्धौर आदर्श टीम ने इलेवन वारियर को 78 रन से हरा दिया। चतरा की ओर से रूपेश कुमार ने सर्वाधिक 52 रन की शानदार पारी खेली। गिद्धौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल उर्फ गोलू कुमार ने चार व उपेंद्र सिंह ने दो विकेट चटकाए। राहुल कुमार को 11 रन व चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैंच में चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव मनोज सहाय, सह सचिव आशुतोष भारती, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा, जिला क्रिकेट लीग के अध्यक्ष प्रेम राणा, कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार, सदस्य राहुल वर्धन, संतोष कुमार निराला, सोनू कुमार सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, अखिलेश कुमार, विनोद दांगी, यदुनंदन पांडेय उपस्थित थे।