BJP सिमरिया विधायक ने कांग्रेस को कहा भ्रष्टाचार की जननी…

0
127

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने टंडवा में अपने आवास में प्रेसवार्ता आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद धीरज साहु के अवैध तरीके से उपार्जित 300 करोड़ रुपए के अकूत संपत्ति पर आइटी की कार्रवाई पर कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का रोज नया कीर्तिमान रच रही है। जो भारत के इतिहास में रिकॉर्ड बन गया है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुवे कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व समेत सभी जनप्रतिनिधि भी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं। वहीं झारखंड में सरकार द्वारा संरक्षण देकर खनिज संपदाओं में भारी लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले अबतक उजागर हुवे हैं। आशंका व्यक्त किया गया कि कांग्रेसी सांसद के घर से आइटी द्वारा जब्त रुपए विधानसभा व लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से जमा किये गये थे। बावजूद कांग्रेस काली करतूत पर पर्दा डालने का लगातार कुत्सित प्रयास कर रही है वे जांच एजेंसियों पर हीं अंगुली उठाती है। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं, शराब घोटाला से उपार्जित काली कमाई जनता के लूटे हुवे रुपए हैं। संकलन कर्ता झारखंड से छत्तीसगढ़ तक फैले हैं जिसपर प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग विधायक ने किया तथा सांसद श्री साहु की गिरफ्तारी कर कड़ाई से पूछताछ करते हुवे पार्लियामेंट की सदस्यता रद्द करने की मांग की।