वन पट्टा को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन…

0
97

वक्ताओं ने कहा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगभग 50 प्रतिशत लोग जीविकापार्जन के लिए वन भूमि पर आश्रित

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा): कुदा प्रखंड कार्यालय परिसर में वन पट्टा को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वनाधिकार अधिकार अधिनियम जागरूकता समिति के जिला प्रभारी अशोक भारती, कुंदा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष लालदेव सींग भोक्ता, प्रखंड प्रभारी बसंत भारती, समाजसेवी रंजीत भोक्ता व मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वन भूमि पर आश्रित जीवकापार्जन करने वाले व्यक्तियों को वन अधिकार अधिनियम कानून की जानकारी दी। साथ ही कहा की प्रखंड क्षेत्र की लगभग 50 प्रतिशत आबादी जीविकोपार्जन के लिए वन भूमि पर आश्रित है। उनके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। इसके बावजूद सरकार द्वारा इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। साथ ही वक्ताओं ने कहा की स्थानीय नेता ने इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की पहल नहीं करते जिसका नतीजा है की वन भूमि पर आश्रित आबादी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। वन भूमि पर आश्रित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की आगामी चुनाव में वैसे प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन देंगे जो हमारे अधिकार दिलाने में सहयोग करेंगे। वहीं ग्रामीणों ने सरकार से वन भूमि पर आश्रित परिवारों को खेती करने के लिए वन पटा के माध्यम से पर्याप्त भूमि प्रदान करने की मांग की। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।