नोनगांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भारी भीड़, लगाए गए थे विभिन्न विभाग के स्टॉल

0
122

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। शानिवार को पत्थलगडा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव पंचायत सचिवालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, बीडीओ मोनी कुमारी व मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पहुंचे लोगों ने अपने जरूरत के अनुसार फॉर्म भरकर संबंधित स्टॉल में जमा भी किया। पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का साईट नहीं खुलने व लॉगिन नहीं हो पाने के कारण अबुआ आवास सहित कई अन्य योजनाओं के लिए आवेदन देने पहुंचे लाभुक मायूस होकर वापस लौटे। मुखिया ने शिविर में पहुंचे सभी लोगों को आवेदन जमा करने कि अपील करते हुवे लगभग सभी लोगों का आवेदन जमा करवाया। उन्होंनें कहा कि साईट खुलते ही सभी आवेदनों को जांच कर ऑन लाईन कर दिया जाएगा। इस दौरान बीडीओ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में नोनगांव पंचायत के ग्राम संगठनों के बीच आजीविका कार्यों के लिए ग्यारह लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। इस दौरान कई जरुरतमंदों के बीच कंबल, पेंशन स्वीकृति पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, कूप निर्माण की स्वीकृति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपमुखिया तारा देवी, पंचायत सचिव सुरेश साहू, रोजगार सेवक पुंकेश सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।