एनटीपीसी व सीसीएल परियोजना का किया निरीक्षण
टंडवा (चतरा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार तरुण कपूर दो दिवसीय दौरे पर जिले के टंडवा प्रखंड पहुंचे। श्री कपूर के टंडवा आगमन पर उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री कपूर शुक्रवार देर रात सीसीएल व एनटीपीसी पॉवर प्लांट का निरीक्षण करते हुवे अद्यतन स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ मगध परियोजना से एनटीपीसी प्रोजेक्ट तक कोयले की आपूर्ति हेतु निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट के निर्माण स्थल का जायज़ा लेने से पूर्व मगध कोल परियोजना पहुंच व्यू प्वाइंट से कोल उत्पादन व संप्रेषण का जायजा जीएम नृपेन्द्र नाथ से लिया गया। इस दौरान जीएम ने सर्वाधिक व्यवधान बने स्टेज 2 की वन अनापत्ति स्वीकृति के मामले को रखा। जिसपर सलाहकार श्री कपूर ने राज्य सरकार के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुवे शीघ्रतापूर्वक्र समाधान करने की बात कही। वहीं शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में शामिल हुए और विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ सुधीर दास, एनटीपीसी परियोजना प्रमुख स्वप्नेंदु कुमार पांडा, सीजीएम खनन मुख्यालय अनिमेष जैन, निदेशक ईंधन शिवम श्रीवास्तव, पीओ एस सत्यनारायण सदाला आदि मौजूद थे।
विकसित भारत यात्रा का जिले में टंडवा से हुआ शुभारंभ
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के गाडिलौंग पंचायत भवन में आयोजित विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ विधिवत तरीके से स्वागत के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर के द्वारा किया गया। बताया गया कि पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने तथा व्यापक प्रचार-प्रचार किया जायेगा। इसके पश्चात मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी में केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े लाभुकों ने अपनी बातों को रखा। पीएम किसान, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य योजनाओं से जुड़े लाभान्वित लाभुकों ने वस्तुस्थितियों को साझा किया। जिसमें कई गंभीर मामले सामने आए। इस दौरान हमारा भारत विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने हेतु उच्चतम मानकों का अनुपालन हेतु लोगों को संकल्प दिलाया गया। साथ हीं प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिये गये। मौके पर गाडिलौंग मुखिया सबिदा खातुन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर उन्हें सम्मानित करने के पश्चात संचालित योजनाओं से संबंधित लगाये गये स्टॉलों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला जनसंपर्क कार्यालय चतरा टीम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी में छलका लाभुकों का दर्द, खोला प्रशासन का पोल
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गाडिलौंग में आयोजित विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में नागेश्वर बरई ने पीएम किसान योजना के लाभ में कई योग्य लाभुकों के वंचित होने का मामला उठाया। वहीं कामता निवासी गुलज़ार अंसारी ने मनरेगा भेंडरों द्वारा मेटेरियल आपूर्ति में 42 प्रतिशत राशि कटौती कर लेने की बात कही। बताया कि कूप निर्माण में आवंटित 3.85 लाख रुपए में से 1.80 लाख रुपए भेंडर द्वारा काट लिया जाता है। इन आरोपों से मौके पर मौजूद जिला व प्रशासन प्रशासन के अधिकारी असहज दिखाई दिए व उनमें हलचल मच गई। जिसपर सलाहकार तरुण कपूर ने मामले पर समुचित जांच व कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।