न्यूज स्केल डेस्क
रांची/गिरीडीहः गिरीडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर से आपका दिल दहल जाएगा। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक नवजात को झाड़ियों पर फेंककर निर्दयी मां और परिजन फरार हो गए। वहीं आसापस बकरी चराने गई कुछ लड़कियों को झाड़ियों के पास एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो सभी पास जाकर देखा तो वहां नवजात चिल्ला-चिल्लाकर रोते मिली। वहीं नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी मवेशी चराने गई लड़कियों ने अपने परिजनों को दी तो आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने नवजात को झाड़ियों से बाहर निकाल कर उसे अपने घर ले गए। लड़कियों ने बताया कि वह अपने खेत की ओर बकरी चराने गई थी, इसी दौरान झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज आई, पास जाकर देखे तो वहां एक नवजात बच्ची पड़ी थी। जिसकी जानकारी घरवालों को दी तो उक्त जगह पहुंचे और नवजात को वहां से उठाकर घर लाए। वहीं इसकी सूचना बाद में बेंगाबाद पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और बच्चियों को हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि झाड़ियों के पास से मिली नवजात बच्ची सुरक्षित है।
शर्मसारः झाड़ियों में नवजात शिशु को फेंककर फरार हुए परिजन, ले गई मवेशी चरा रही बच्चियां घर
For You