*डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में नेशनल स्पोर्ट्स में फुटबॉल टीमों एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट की विजय प्रतिभागियों को प्राचार्य ने शुभकामनाएं दी*

0
101

झारखण्ड /गुमला- डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत कलस्टर स्तर की अंडर 14 बालक वर्ग का पहला फुटबॉल मैच टीसीआई गोविंद पुर और सिमडेगा के बीच खेला गया जिसमें टीसीआइ गोविंदपुर की टीम ने 6-0 के अंतराल से मैच जीत लिया। वहीं बालक वर्ग के अंडर 19 मैच डीएवी कपिलदेव और सिमडेगा के बीच खेला गया जिसे डीएवी कपिलदेव ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 के अंतराल से जीत लिया। अंडर 19 की बालिका वर्ग की फाइनल फुटबॉल मैच डीएवी गुमला और टीसीआई गोविंदपुर के बीच खेला गया जिसे डीएवी गुमला ने पेनाल्टी शूटआउट में 1-0 के अंतराल से जीत लिया। अंडर 14 के बालक वर्ग फाइनल फुटबॉल मैच डीएवी गुमला और गोविंदपुर के बीच खेला गया जिसे टीसीआई गोविंदपुर ने 1-0 के अंतराल से जीत लिया। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला टीसीआई गोविंदपुर और डीएवी गढ़वा के बीच खेला गया जिसे टीसीआई गोविंदपुर ने 2 -1 के अंतराल से जीत लिया। बेडमिंटन की अंडर 19 की फाइनल प्रतियोगिता डीएवी कपिलदेव और डीएवी गुमला के मध्य खेला गया जिसे डीएवी कपिलदेव ने जीत लिया। अंडर 14 बेडमिंटन का फाइनल मैच डीएवी लोहरदगा और सिमडेगा के बीच खेला गया जिसे लोहरदगा ने जीत लिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामाकांत साहू जी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और राज्य स्तर के सभी मैचों की तैयारी परिश्रम के साथ करने की सलाह दी और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि सभी विजयी प्रतिभागियों को कल समापन समारोह में अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।