झारखण्ड/गुमला- चुंदरी गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को द किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त करण सत्यार्थी आईटीडीए निदेशक इंदु गुप्ता, प्रखंड प्रमुख सविता देवी, बीडीओ दिनेश कुमार मुखिया विनीता कुमारी शामिल हुई। शिविर में पेंशन विभाग ,मनरेगा, बिजली विभाग, पेयजल, शिक्षा बिभाग,भारत गैस, अबुआ आवास, बाल विकास परियोजना, वन विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग,कल्याण बिभाग, स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आवश्यकता अनुसार अपना आवेदन दिया।वही उपायुक्त ने ग्रामीणों से पंचायत में होने वाली समस्या से अवगत हुए जिस पर ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था ,सड़क और वर्षों से स्वास्थ्य उप केंद्र अधूरा पड़े रहने की बात कही। जल्द से जल्द उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र को पूरा करने की मांग भी किया ।इसके साथ ही कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने की बात छात्राओं व ग्रामीणों द्वारा भी कही गई । सभी समस्याओं पर पर जल्द से जल्द पहल करने की बात उपायुक्त ने कही। कई असहाय महिला पुरुषों के बीच कंबल धोती साड़ी का वितरण भी किया गया।वही कई सावित्रीबाई फुले योजना, बिरसा मिशन,व जॉब कार्ड वह परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।वही उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी विभागों के लगे स्टाल का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार से मिलने वाली महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित करना है। जब तक सरकार की योजना जन जन तक योग्य लोगों को नहीं मिल जाता है ।तब तक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहले हजारों हजार की संख्या में पेंशन से संबंधित आवेदन अंचल और अनुमंडल पदाधिकारी के पास पड़े रहते थे लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक पेंशन से संबंधित सभी लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। अब टारगेट की समस्या नहीं है जिसके कारण अब सभी को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। निश्चित तौर पर आप सभी इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं और खुद को लाभान्वित करें। इसके पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया। जहां बुके देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में आईटीडीए डायरेक्टर निर्देशक इंदु गुप्ता ,प्रखंड प्रमुख सविता देवी, बीडीओ दिनेश कुमार, मुखिया विनीता कुमारी ,उप मुखिया अजित मनी पाठक, शिक्षा विभाग बीपीओ पुष्पा टोप्पो,मनरेगा बीपीओ बेबी कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रधान उरांव,पूर्व मुखिया आदित्य भगत, राजेश्वरी देवी, सावित्री कुजूर ,अशोक कुमार, अलका देवी, मनमैथ देवी, सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष व कर्मी उपस्थित थे।