झारखण्ड/घाघरा- 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में 3 राज्य में भाजपा की जीत की खबर आने के बाद घाघरा भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और बधाइयां देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपाई रामनंदन साहू ने कहा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणाम से यह संकेत मिल चुका है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से पुनः भाजपा सरकार बनाएगी और एक बार फिर माननीय नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। वहीं मौजूद मुरली मनोहर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सनातन विरोधी जो कार्य कर रही है जिससे सनातनियों के मन में इतना क्रोध है कि सभी जगह से कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में अपनी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे इसका साफ संकेत दे दिया है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, श्याम किशोर पाठक, गंगा साहू, अमित ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।