आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में अबुआ आवास के आवेदन को उमड़ी भीड़, पेयजल एवं स्वच्छता व कल्याण विभाग के कर्मी रहें नदारद

0
315

आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में अबुआ आवास के आवेदन को उमड़ी भीड़, पेयजल एवं स्वच्छता व कल्याण विभाग के कर्मी रहें नदारद

कुंदा(चतरा)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रमुख कमला देवी, बीडीओ विपिन कुमार भारती, बीपीओ अजय सिन्हा, मुखिया मनोज कुमार साहू, बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रमदेव सिंह भोक्ता, उप प्रमुख सतेंद्र साव व जयराम भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अलग-अलग विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने के साथ योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के बीच 15 लाख रुपये का ऋण व सहायता राशि का वितरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्या को दूर करने किया जा रहा है। दुसरी ओर कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी गायब रहें। जबकी अबुआ आवास के आवेदन करने के लिए सर्वाधाीक ग्रामीणपहुंचे थे। ़मुखिया ने जरूरमंदो के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया। शिविर में  शिविर म पंचायत सेवक रामजी साव, रोजगार सेवक मुसाफिर यादव, वार्ड सदस्य रविशंकर वर्मा, वनरक्षी मुकेश कुमार, मनरेगा, पेंशन, आवास कंप्यूटर ऑपरेटर, सभी सीएससी, बीएफ़टी, स्वयं सेवक, जनसेवक समेत अन्य कर्मी शामिल थे।