सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 891 आवेदनों में 231 का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन
’
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ राजेन्द्र दास व बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के करीब एक दर्जन स्टॉल लगाए गए थे। जहां ग्रामीणों ने अपनी जरूरत की योजनाओं और समस्याओं के समाधान को लेकर आवेदन जमा किया। बीडीओ श्री उरांव ने बताया कि अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन योजना, भूमि सुधार, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड, पेयजल योजना के अलावे स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े कुल 891 आवेदन प्राप्त हुवे जिनमें 231 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। वहीं शेष 660 अन्य आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन के लिए प्राथमिकता सूची में रखा गया है।