
कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध ग्रामीणों ने डीसी व डीडीसी से की शिकायत, अविलंब हटाने की मांग
बीडीओ ने कहा बीपीओ से की गई है जांच रिपोर्ट की मांग
टंडवा (चतरा) शशि पाठक। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित दर्जनों आवास योजना के लाभुकों द्वारा श्रमिकों की मजदूरी में गड़बड़ी संबंधित मामला पिछले दिनों सोशल ऑडिट व बीस सूत्री की बैठक में भी सामने आने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की ले विरुद्ध शिकायत की गई है। इस संदर्भ में डहू पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उपायुक्त व उपविकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर पिछले दस वर्षों से जमे मनरेगा ऑपरेटर अभिषेक सिन्हा पर फर्जीवाड़ा व रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगाते हुवे अविलंब हटाने की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि ऑपरेटर द्वारा प्रत्येक एफटीओ में अवैध रूप से 1 हजार रुपए लिये जाते हैं। नहीं देने पर डिमांड को हीं रद्द कर दिया जाता है। इसके साथ हीं डहू निवासी कौशल्या देवी पति जगदीश महतो आवास आइडी जेएच 142993246 में मजदूरी के तौर पर लाभुक के खाते में महज 3825 डाले गये जबकि शेष रुपया गंगिया देवी के खाते में डालने की बातें कही गई है। दिलचस्प बात तो यह है कि लाभुक उक्त महिला के पहचान तक की नहीं है। वहीं दीदी बाड़ी योजना में भी उक्त आपरेटर द्वारा धांधली बरतने के आरोप लगाये गये हैं। मामले में पूछे जाने पर बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि भुक्तभोगियों से प्राप्त शिकायत के आलोक में बीपीओ से जांज रिपोर्ट की मांग की गई है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। शिकायत पत्र में पंसस आशा देवी, वार्ड सदस्या पूजा कुमारी, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य ललिता देवी, वार्ड सदस्य प्रमेश्वर उरांव, ग्रामीण श्रवण यादव, जयंती कुमारी, चरण महतो, सुलेन्द्र महतो, जयलाल उरांव, धर्मेन्द्र उरांव आदि ने हस्ताक्षर किया है।