न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। 2024 लोकसभा चुनाव में अभी देरी है पर भावी उम्मीदवारों ने ने अभी से ही दावेदारी को लेकर क्षेत्र का दौरा प्रारंभ कर दिया है। ज्ञात हो कि चतरा लोकसभा सीट से अजतक बाहरी ही सांसद चुने गए हैं। वहीं इस बार चतरा के मूल निवासी दिल्ली पीएमओ ऑफिस में कार्यरत अपर सचिव दिलीप कुमार ने चतरा लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश करते हुए बाहरियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है। सोमवार को उन्होंने कुंदा प्रखंड में पद यात्रा कर लोगो को जागरूक किया, वहीं लोगो ने भी स्थानीय होने के नाते अपार जनसमर्थन देने की बात कही है। श्री कुमार ने इस दौरान कुंदा मेन चौक, बेल चौक, दुर्गा मंडप समेत कई अन्य स्थानों पर पद यात्रा कर लोगो को स्थानीय को लेकर जागरूक करते हुए कहा की अब तक चतरा लोकसभा क्षेत्र में यहां के मूल निवासी को प्रतिनिधित्व करने का अवसर न मिला यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और यही वजह है की भारत सरकार से विकास के लिए चतरा की जितनी हिस्सेदारी होनी चाहिए, अब तक किसी ने लाने का प्रयास नहीं किया। बाहरियों ने सिर्फ चारागाह की तरह चतरा लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया और चलते बने। उन्होंने मूलनिवासी होने के नाते जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में अपार जनसमर्थन मांगा है। पद यात्रा में अपर सचिव के साथ मनोज यादव, अनुज गुप्ता, संजय भारती, लवकुश गुप्ता, अजय यादव, दिलीप साहू, संतोष यादव, विनय भारती, अशोक यादव आदि शामिल थे।