*सर्वधर्म सद्भावना मंच द्वारा ख्रीस्त राजा एवं गुरु नानक जयंती पर पंच प्यारे शोभायात्रा का स्वागत किया गया*

0
135

झारखण्ड/गुमला – हर साल की भांति गुमला-के शहीद चौक पर सर्व धर्म सद्भावना मंच द्वारा रविवार को निकाली गई ईसाई समुदाय द्वारा ख्रीस्त राजा जयंती एवं सिख समुदाय द्वारा गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व पर पंच प्यारे शोभायात्रा में शामिल दोनों समुदायों के मानिंद पदाधिकारी एवं शोभा यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर सद्भावना मंच द्वारा कहा गया कि सर्व धर्म सद्भावना मंच द्वारा हर समुदाय को एकजुट करने एवं आपसी भाईचारे को लेकर व्यापक रूप से पूरे देश में सर्व धर्म सद्भावना मंच द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और साथ ही मंच का मुख्य उद्देश्य देश में एक-दूसरे धर्मावलंबियों को लेकर सद्भावना मंच का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि दुनिया में अलग-अलग धर्मों के मानव जाति रहते हैं और आपसी सामंजस्य स्थापित कर एक-दूसरे के धर्म को आदर करते हुए हमारे देश में पर्व और त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं यह सर्व धर्म सद्भावना मंच का सबसे अच्छी विचारधारा को लेकर आज सर्व धर्म सद्भावना मंच में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोगों द्वारा आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सर्व धर्म सद्भावना मंच काम कर रहा है और ऐसे अवसरों पर जब भी किसी भी धार्मिक त्यौहार पर शोभायात्रा और जुलूस निकाला गया है इसमें बढ़-चढ़ कर सर्वधर्म सद्भावना मंच जिसमें सभी धर्मों के लोगों की उपस्थिति से यह संदेश लोगों तक पहुंच रहा है कि हमें एक दूसरे धर्म का आदर और सम्मान करना मानव जाति के लिए सबसे अच्छा काम है और साथ ही इससे भाईचारा और देश की एकता भी प्रदर्शित होती है।इस मौके पर सर्वधर्म सद्भावना मंच फादर तिलिफोस्टर सहित एडवोकेट पप्पू श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह मोहम्मद खालिद शाह,अकिल रहमान, मुरली प्रसाद गुप्ता, अजय गुप्ता, सहित अन्य लोगों की उपस्थिति थी।