* अपनी मां को खो चुके भाई बहनों ने रिपोर्टर के समक्ष अपना दर्द बयां कर रो पड़े हम गरीबों का अब कौन करेगा लालन-पालन*
* आश्रितों को सरकारी नौकरी, मुआवजा और बेसहारा हुए बच्चों को पढ़ाई लिखाई एवं दोषियों के उपर हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा – कुमार हंदू भगत*
झारखण्ड/गुमला -कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र में हुई नगर परिषद की बिना रूट परमिट की यात्री बस और चैनपुर से सुकराहातु आ रही ऑटो में हुई भिड़ंत में दो जल सहिया सहित एक युवक की मौत से ग्राम सुकराहातु बुढीटोली सहित बारडीह गांव शोक में डूबा हुआ है इस सड़क दुर्घटना को लेकर नेताओं एवं लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों पर नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही बस को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है आज रविवार को आदिवासी समाज के कुमार हन्दु भगत ने कुरूमगढ थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में सुकराहातु बुढीटोली सहित बारडीह गांव के तीन लोगों की मौत जिसमें दो जलसहिया सहित एक युवक की मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए शोकाकुल तीनों परिवार के सदस्यों से उनके गांव में मुलाकात करने पहुंचे और इस घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतकों के आश्रितों एवं शोक में डूबे ग्रामीणों को इस दुःख की बेला में उनके साथ होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सड़क दुर्घटना को लेकर चले तो एक तरफ यह सड़क हादसा है और दूसरी तरफ देखा जाए तो यह नगर परिषद द्वारा खरीदी गई सीटी बसों को टाउनशिप में परिचालन के लिए खरीदी गई बसों को किसके निर्देश पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर परिचालन शुरू करने का दिशानिर्देश जारी किए गए हैं यह एक बड़ा जांच का बिषय बन गया है आदिवासी समाज के नेता कुमार हन्दु भगत ने कहा है कि अबतक जो जानकारी मिली है वह चौंकाने वाली है कि बिना परमिट के नगर परिषद की बस का परिचालन कुरूमगढ थाना क्षेत्र में हो रहा था और यह सब सिर्फ पैसा कमाना के लिए एक एजेंट को नगर परिषद की बस टेंडर के मार्फत दिया गया है यह जांच का बिषय है और साथ ही उन्होंने सुकराहातु बुढीटोली सहित बारडीह गांव में सड़क हादसा में जल सहिया दुर्गावती देवी, एवं मंजू देवी मृतिका सहित रीतेश मुंडा मृतक के आश्रितों एवं परिजनों से उनके आवास में मुलाकात कर उन्हें सरकारी नौकरी, मुआवजा राशि सहित आवास योजना एवं मृतकों के बच्चों को पढ़ाई और उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गोलबंद होकर आवाज बुलंद करने की बात कही है वहीं इसके अलावा दोषियों के उपर हत्या का मामला दर्ज करा ऐसे कर्तव्यहीनता में भ्रष्ट पदाधिकारी को लेकर मुकदमा दायर करने की बात कही है उन्होंने बताया कि फिलहाल चैनपुर बीडीओ से बात हुई है कि मृतकों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए दस-दस हजार रुपए एवं एक – एक बोरा अनाज उपलब्ध कराया गया है साथ ही अनाथ हुए बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए हर महीने राशि और आश्रितों को चार -चार लाख रुपए देने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू कर दी गई है आदिवासी समाज के नेता सह जिला कांग्रेस सचिव कुमार हंदू भगत ने कहा है कि अभी सभी तीनों मृतकों का क्रियाकर्म चल रहा है और इसके बाद तीनों गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस लापरवाही पर चरणबद्ध आंदोलन कर सभी मृतकों के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा के साथ ही दोषियों के उपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कदम उठाए जाएंगे