आखिर सांसद चुप क्यों

0
364

आखिर सांसद चुप क्यों

सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई व कोयला वाहनों के परिचालन से सैकड़ों निर्दाेष लोग मारे गए  फिर भी सांसद के कानों में जू नही रेंगा है। मगध-आम्रपाली से चलने वाले कोला वाहनों से लगभग सात सौ निर्दाेषों की जान चली गई। बावजूद चतरा सांसद बेफिक्र सोए रहे वे किसी पीड़ित परिवार को देखने तक नहीं गए और न ही सीसीएल के विरुद्ध मुंह खोला है। जिस संसदीय क्षेत्र में छः सात सौ लोग मारे गए हों और फिर से दूसरे जिले का उत्पादित कोयला चतरा की सड़को पर निर्बाध ढुलाई हो रही है।