सिमरिया विधायक सरकार के समक्ष उठा चुके है मामला

0
115

सिमरिया विधायक सरकार के समक्ष उठा चुके है मामला

जिले के पब्लिक सड़क से कोयला ढुलाई किए जाने पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास विरोध जता चुके हैं। विधायक राज्यपाल, सीसीएल अधिकारियों व सरकार को लिखित पत्राचार कर कोयला ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की है। विधायक ने कहा की सीसीएल कोयला ढुलाई के लिए अपना  वैकल्पिक मार्ग बनाए। सार्वजनिक सड़क से कोयल वाहनों के परिचालन के कारण क्षेत्र के मासूम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।