डायन-भूत को लेकर मारपीट करने के तीन आरोपी भेजे गए जेल

0
91

डायन-भूत को लेकर मारपीट करने के तीन आरोपी भेजे गए जेल

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव में डायन-भूत को लेकर मारपीट करने के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि तिलैया गांव के 63 वर्षीय सहदेव गंझू व उनकी पत्नी को गांव के ही केदार गंझू, ल्लू गंझू व फौजदारी गंझू ने जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया थ। जिसे ले पीड़ित ने थाना में आवेदन दे प्राथमिक दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिक के आलोक में तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।