चैनपुर मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शांतिपूर्ण रूप से हर्षो उल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हुआ संपन्न*

0
283

झारखण्ड/गुमला- महापर्व छठ चैनपुर मुख्यालय सहित क्षेत्र के गांव कुरूमगढ़ कटकाही बर्वेनगर सहित कई गांव में श्रद्धालुओं ने अपने नजदीकी जलाशय में भगवान भास्कर को अर्घ देकर पूजा अर्चना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की अहले सुबह छठवर्ती एवं श्रद्धालु छठ घाट पहुंचकर छठवृतियों ने जलाशय में खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना की वही उदित होते सूर्य को अर्घ दिया सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में भी अर्घ्य दिया जिसकी उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया वहीं सद्भावना का परिचय देते हुए दूसरे समुदाय के कई लोग छठ घाट पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक छठ का प्रसाद ग्रहण किया छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज चैनपुर द्वारा सफी नदी छठ घाट में कई व्यवस्था की थी, सड़कों में लाइट की व्यवस्था साज सजा साउंड त्वरण द्वार टेंट एवं बैठने की व्यवस्था सहित कई कार्य किए गए थे, वहीं चैनपुर पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाट में उपस्थिति रही, छठ घाट से लौटने की उपरांत छठवर्ती एवं श्रद्धालु मुख्यालय की विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की जिसके साथ ही शांतिपूर्ण रूप से महापर्व छठ पूजा संपन्न हुआ।