
झारखण्ड/गुमला: गुमला जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुए अपराधिक मामलों को लेकर अलग-अलग थाना पुलिस की टीमों ने चार अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया है जबकि दो अभियुक्त जिसमें एक नाबालिग शामिल हैं उसकी तलाश जारी रखें हुए हैं
बकरी चोरी करने वाले तीन चोरों ने बकरी चुराते वक्त महिला के चिल्लाने पर गला दबाकर हत्या कर दी
यह मामला सुरसांग थाना क्षेत्र का है जो एक महिला की हत्याकांड को लेकर सुरसांग थाना में कांड संख्या 14/23 किया गया है पुरा मामला यह है कि सुरसांग थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर एक महिला का शव महुआ टोली झांझा पहाड़ से बरामद किया था जिसकी शिनाख्त महिला के पति बेंजामिन तिग्गा के रूप में करते हुए इस हत्याकांड को लेकर अभियुक्त समीउल्लाह शाह को शिकंजे में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह और दो इसके अन्य साथी नसरूदीन एवं एक अन्य नाबालिग लडके ने बकरी चोरी करने के लिए गांव गए थे लेकिन बकरी चोरी करते वक्त महिला ने देख लिया और चिल्लाने लगी तब इस महिला की गला में कपड़ा लपेट कर उसको मौत की नींद सुला दिया गया था।
चचेरे भाई को समझाने गया था भाई ने ही घातक हथियार से वार कर हत्याकांड को अंजाम दिया
वहीं दूसरी घटना को लेकर चले तो पालकोट थाना क्षेत्र में चचेरे भाई ने ही अपने भाई की हत्या उस वक्त कर दी जब महलू खड़िया उसके घर समझाने के लिए आया हुआ था और अभियुक्त सहरू खड़िया ने उसे घातक हथियार से वार कर मौत की नींद सुला दिया था इस घटनाक्रम को लेकर मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने मामला दर्ज कराया था और पालकोट थाना कांड संख्या 54/23 दर्ज कर अभियुक्त सहरू खड़िया की गिरफ्तारी की गई है सहरू खड़िया अपने चचेरे भाई पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक करता था और गांव में मुर्गा चोरी किया करता था इसी बात को लेकर मृतक उसे समझाने के लिए उसके पास आया था और आक्रोशित होकर अभियुक्त ने अपने चचेरे भाई महलू खड़िया की हत्या कर दी थी।
नाबालिक लड़की से दुष्कर्म मामले में बिशुनपुर थाना पुलिस ने दो दुष्कर्मियों को जेल भेजा
वही बिशुनपुर थाना पुलिस ने भी बॉक्साइट ट्रक में अपने दोस्त की ही नाबालिग बहन को अगवा कर दुष्कर्म करने की वारदात को लेकर दो दुष्कर्मी को लेकर सघन छापामारी अभियान शुरू कर उन्हें गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया है दोनों दुष्कर्मियों को लेकर नाबालिग लड़की ने बिशुनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था दोनों दुष्कर्मियों के नाम इस प्रकार है कालिंद कच्छप जहां लोहरदगा जिले से है तो दूसरा इमानुएल एक्का चिंदरी नवाटोली थाना बिशुनपुर जिला गुमला का है। यहां बताते चलें कि नाबालिग लड़की से 13एवं 14 को दोनों दुष्कर्मियों ने कांड किया था और नाबालिग ने दोनों आरोपीयों को लेकर 19 नवंबर को थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।